न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 07 Jun 2021 05:03 PM IST
सार
हरियाणा में 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लोगों को इस बार आंशिक राहत दी गई है। वहीं कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। दूसरी लहर में 79 दिन के बाद हरियाणा में रविवार को सबसे कम 654 नए केस दर्ज हुए।
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के थानों के घेराव का कार्यक्रम स्थगित
विधायक देवेंद्र सिंह बबली के घर का घेराव करने के लिए जाते समय गिरफ्तार किए गए किसान नेता रवि आजाद व विकास सीसर को जमानत मिलने के बाद रविवार रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर जेल से बाहर निकाला गया।
राहत के साथ 14 जून तक बढ़ी लॉकडाउन की अवधि
हरियाणा सरकार ने ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ के तहत लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी है। 14 जून तक बढ़ाई अवधि के लिए नए दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश के लोगों को आंशिक राहत दी है। अगले सप्ताह नियम कायदों में अधिक ढील मिलने की संभावना जताई जा रही है।
पढ़ें पूरी खबर…
हरियाणा में दूसरी लहर में 79 दिनों में आए सबसे कम नए केस
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 79 दिन के बाद हरियाणा में रविवार को सबसे कम 654 नए केस दर्ज हुए। वहीं, एक ही दिन में नए केस के मुकाबले दो गुना 1483 लोग ठीक हुए। प्रदेश के 22 जिलों में से कहीं पर भी 65 से अधिक नए केस नहीं मिले हैं।
शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में हरियाणा को मिली ए प्लस श्रेणी
स्कूली शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार के कारण हरियाणा को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से ए प्लस श्रेणी मिली है। 70 मानकों पर राज्यों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बाद परफोरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) ने वर्ष 2019-20 के लिए ये ग्रेड जारी की है।
पढ़ें पूरी खबर…
जींद में 11 माह की बच्ची की टब में डूबने से मौत
हरियाणा के जींद जिले में एक दर्दनाक हादसे में 11 माह की बच्ची की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची को टब में बैठाकर पिता मोबाइल पर बात करते हुए थोड़ा दूर चला गया। इसी दौरान चार साल के भाई ने वहां आकर टोटी खोल दी। जिससे टब पानी से भर गया और बच्ची डूब गई।
पढ़ें पूरी खबर…