हवन कुंड में प्रज्वलित अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना की जाती है और इस प्रकिया को यज्ञ भी कहते हैं।. लेकिन क्या आप जानते हैं हवन की राख (Remedies For The Ashes Of Havan) काफी फायदेमंद होती है।
हिंदू धर्म में हवन का काफी महत्व होता है। हवन भारतीय परंपरा में शुद्धिकरण का एक कर्मकांड है। इस प्रक्रिया को यज्ञ भी कहा जाता है। हवन में शहद,घी, फल, आदि चीजों की आहूति दी जाती है । वायु प्रदूषण कम करने के लिए कई लोग हवन करते हैं। हवन करने से न केवल वायु प्रदूषण कम होता है बल्कि आसपास का माहौल भी सकारात्मक हो जाता है। साथ ही ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं हवन की राख रखना किन मामलों में लाभकारी रहेगा
नकारात्मक शक्तियां रहती हैं दूर
हवन करने के बाद उसकी राख घर या व्यवसाय स्थल पर चारों तरफ छिड़कने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।
नजर दोष से मुक्ति
नजर दोष से बचने के लिए घर के सदस्यों को हवन की राख का टीका लगाना चाहिए. इससे नजर दोष से मुक्ति मिल जाती है।
तिजोरी में रखने से बढ़ती है बरकत
हवन की राख को तिजोरी में रखने से धन संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। इससे धन में बरकत होती है।
डरावने सपनों से मुक्ति
अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं तो रोजाना 4- दिन तक हवन की राख का टीका लगाएं. इससे डरावने सपने आना बंद हो जाएंगे।