उच्च प्राथमिक विद्यालय राठ गांव में गर्मी के कारण बेहोश हुई नसरीन मैडम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शुक्रवार को उमस भरी गर्मी के चलते उच्च प्राथमिक विद्यालय रठगांव जवां में एक शिक्षिका बेहोश हो गई। भीषण गर्मी की वजह विद्यालय के समय में परिवर्तन कराने की मांग शिक्षक संगठनों ने की है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान व जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 तक करने की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक करने का अनुरोध किया है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक करने करने की मांग की है। इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारी से वार्ता के बाद फैसला लिया जाएगा।