Advertisement

Advertisement
Hero Splendor ‌‌Becomes Best Selling Bike In April 2023: देश-दुनिया में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के कम्यूटर मोटरसाइकल ने इंडियन मार्केट में धूम मचा रखी है। जी हां, यहां बात हो रही है हीरो स्प्लेंडर की, जिसकी शुरुआती कीमत 74 हजार रुपये से भी कम है। हीरो स्प्लेंडर लंबे समय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है और इसने अप्रैल 2023 में भी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है। स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा के साथ ही बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे जैसे स्कूटर और बाइक को पछाड़ शीर्ष स्थान पर खुद को बरकरार रखा है। चलिए, आपको इंडियन मार्केट के टॉप 10 टू-व्हीलर्स के बारे में बताते हैं।होंडा एक्टिवा खूब खरीद रहे लोग
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को अप्रैल 2023 में 13.3 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ 2,65,225 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद दूसरे नंबर पर रहे होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर की बिक्री में पिछले महीने 50.6 पर्सेंट की सालाना तेजी देखने को मिली और इसे 2,46,016 ग्राहकों ने खरीदा। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) 1,15,371 यूनिट सेल के साथ दो स्थान ऊपर खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई। इसके बाद होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) और हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) क्रमशः 89,261 यूनिट और 78,700 यूनिट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

2023 Hero Splendor Plus: नए अपडेट और नए Features के साथ वही भरोसा

स्कूटर की अच्छी बिक्री
अप्रैल 2023 के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट में छठे स्थान पर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) स्कूटर रहा, जिसे 59,583 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access) का नंबर रहा, जिसे 52,231 ग्राहकों ने खरीदा। जुपिटर की बिक्री में 2.2% की सालाना गिरावट देखने को मिली, वहीं सुजुकी ऐक्सेस की बिक्री में 58.6% की वृद्धि दर्ज की गई। 8वें स्थान पर बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) रही, जिसे 46,322 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद 9वें स्थान पर टीवीएस अपाचे (TVS Apache) और 10वें स्थान पर टीवीएस एक्सएल100 (TVS XL100) रही, जिसे क्रमशः 38,148 और 34,925 ग्राहक मिले। अपाचे की बिक्री में बढ़ोतरी और एक्सएल100 की बिक्री में गिरावट देखी गई है।

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus, किसका पलड़ा है भारी?

Source link

Advertisement