Monday, March 10, 2025
Homenewsबांकेबिहारी मंदिर: पट खुलने से पहले ही भर गईं गलियां; मची...

बांकेबिहारी मंदिर: पट खुलने से पहले ही भर गईं गलियां; मची रही धक्का-मुक्की, आराध्य के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु…

बांकेबिहारी मंदिर: आराध्य के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

विस्तार

तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में सप्ताहांत के कारण रविवार को बड़ी संख्या में भक्त ठाकुर श्रीबांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे। ऐसे में उन्हें धक्का-मुक्की के बीच आराध्य के दर्शन हो सके। वहीं भीड़ के दबाव के कारण कई श्रद्धालुओं को दर्शन भी संभव न हो सके।

मंदिर के पट खुलने से पहले ही रविवार सुबह बांकेबिहारी पुलिस चौकी से लेकर संकरी गली और मंदिर के दो और तीन नंबर गेट पर श्रद्धालु एकत्र हो गए। भीड़ के दबाव के बीच धक्के खाते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और आराध्य के दर्शन किए। यही हाल मंदिर के अंदर चौक, जगमोहन में रहा।

दोपहर को मंदिर के पट बंद होने तक भीड़ बनी रही। शाम को भी सुबह जैसी स्थिति रही। मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि रविवार को दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान के श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने आए। सुबह से रात में पट बंद होने तक यही स्थिति रही। पूरे दिन में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments