Honda Shine पर दिवाली ऑफर
Honda Shine कंपनी के पॉपुलर मॉडल्स में से एक है। दिवाली के मौके पर आप इस बाइक पर डिस्काउंट के साथ-साथ जीरो पेमेंट यानि बिना कोई पैसा दिए अपने घर ला सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए 31 अक्टूबर तक ऑफर जारी किया है जिसके तहत आपको यह बाइक 5000 रुपये के कैशबैक के साथ मिल रही है। कंपनी ने इसके साथ एक फाइनेंस ऑप्शन भी जोड़ा है। अगर आपके पास अभी बजट की कमी है तो आप जीरो पेमेंट पर इस बाइक फाइनेंस करवा कर भी दिवाली पर घर ला सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए No Finance स्कीम लागू की है। इसके अलावा इस बाइक पर आपको नो कॉस्ट इएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। ऑफर की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Honda Shine की कीमत, फीचर्स
Honda Shine की एक्स शोरूम कीमत 78,414 रुपये से शुरू है और 83,914 रुपये तक जाती है। इस बाइक में 125cc इंजन दिया गया है और एयर कूल्ड मोटर है। इसकी पावर की बात करें तो यह 10.59bhp है और 11Nm तक टॉर्क पैदा कर सकती है। बाइक में 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। फ्रंट में यह डिस्क ब्रेक के साथ आती है और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। Honda Shine भारत में बिकने वाली प़ॉपुलर बाइक्स में से है। इसका मुकाबला CT125X से है। दोनों ही बाइक्स में फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। लेकिन होंडा के टू-व्हीलर्स की सेल पिछले महीने यानि सितंबर 2022 में बढ़ी है। सितंबर 2021 की तुलना में कंपनी की सेल्स 7.6% तक बढ़ी हैं।