Advertisement

Advertisement
Honda City And Amaze Price: होंडा कार्स इंडिया ने अगले महीन, यानी जून 2023 में अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में अगले कुछ दिनों के अंदर पॉपुलर सेडान होंडा सिटी और होंडा अमेज के दाम में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने वाली है और आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। कंपनी के बड़े अधिकारी कुणाल बहल ने होंडा कारों के दाम में आगामी बढ़ोतरी के बारे में बताया है। होंडा अगले महीने 6 जून को अपनी नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट भी अनवील करने की तैयारी में है, जो कि हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ ही किआ सेल्टॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी एसयूवी से मुकाबला करेगी।होंडा अमेज के दाम
फिलहाल आपको बता दें कि होंडा की एंट्री लेवल सेडान अमेज की एक्स शोरूम प्राइस 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.6 लाख रुपये तक जाती है। यह भारतीय बाजार में होंडा द्वारा पेश की गई सबसे छोटी सेडान है। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए बीते अप्रैल 2023 में भी इस सेडान की कीमत में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी दो महीने बाद एक बार फिर से होंडा अमेज की कीमत बढ़ाने जा रही है। होंडा अमेज का इंडियन मार्केट में हुंडई ऑरा के साथ ही टॉप सेलिंग सेडान मारुति सुजुकी डिजायर से मुकाबला होता है।

Honda City Hybrid Review | e:HEV टेक्नोलॉजी ने किया कमाल

होंडा सिटी के दाम
होंडा सिटी लाइन-अप, जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स भी शामिल हैं, इनकी एक्स शोरूम प्राइस फिलहाल 11.55 लाख रुपये से शुरू होकर 20.39 लाख रुपये तक जाती है। इस मिडसाइज सेडान का मुकाबला हालिया लॉन्च हुंडई वरना के साथ ही स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्चुस और मारुति सुजुकी सिआज जैसी कारों से है। आने वाले समय में कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई एसयूवी एलिवेट लॉन्च करेगी, जो कि फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। कंपनी इसे बेहतरीन लुक और काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।

Source link

Advertisement