Gionee Smartwatch 7 price in India
Gionee Smartwatch 7 की कीमत भारत में 3,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच की सेल Flipkart के माध्यम से दोपहर 13 बजे से शुरू की जाएगी। आपको बता दें, इस वॉच को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो है टील ग्रीन, मिमि पिंक और मैट ब्लैक। Gionee इस स्मार्टवॉच पर 1 साल की वॉरंटी और स्ट्रेप पर 6 महीने की वॉरंटी दे रही है।
Gionee Smartwatch 7 specifications
जियोनी स्मार्टवॉच 7 में 1.3 इंच फुल-एचडी टीएफटी टच डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें, तो आपको इसमें 130mAh की बैटरी मिलती है, कंपनी का कहना है कि यह 4 दिन तक आपका साथ देगी और स्टैंडबाय टाइम पर आपको 9 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। इसके अलावा, इस वॉच में ब्लूटूथ 4.0 का सपोर्ट मौजूद है, वहीं इस वॉच को Android 5.1 या इससे ऊपर के और iOS 9.0 व इससे ऊपर के डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
पेयरिंग के बाद यूज़र्स इसका इस्तेमाल कैमरा रिमोट और नोटिफिकेशन व कॉल मैसेज अलर्ट के लिए कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 24×7 रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, रियल-टाइम SpO2 मॉनिटर और स्लीप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
डिवाइस में मौजूद स्पोर्ट्स मोड में यूज़र्स को वॉकिंग, रनिनिंग, साइकलिंग, स्कीपिंग, बास्केटबॉल, बैटमिंटन और फुटबॉल गेम को ट्रेक करने की सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा जियोनी स्मार्टवॉच 7 आईपी67 वाटर रसिस्टेंट है।