स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बैलेंस बाइक में डायरेक्ट मोटर हब ड्राइव सिस्टम मिलता है, जो 250W क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स शामिल हैं, जिनमें हाई, मिड और लो मोड्स हैं और ये क्रमश: 13 mph (करीब 21 kmph), 7.5 mph (करीब 12 kmph), और 5 mph (करीब 8 kmph) की स्पीड लिमिट पर काम करते हैं। इसमें माता-पिता के लिए पैरेंटल कंट्रोल फीचर भी मिलता है, जो पासकोड के जरिए सुरक्षित होता है। इसमें माता-पिता बाइक की स्पीड को सीमित कर सकते हैं।बैटरी सिस्टम की बात करें, तो इसमें 36 V 5.1 Ah क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत कंपनी दावा करती है कि इलेक्ट्रिक बाइक 150 मिनट से ज्यादा देर तक चल सकती है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 2.5 घंटे का समय लगने का भी दावा किया गया है।
Kawasaki Elektrode इलेक्ट्रिक बाइक के रियर व्हील में 160 mm का मैकेनिकल डिस्क ब्रेक सिस्टम लगा है। इसके दोनो टायर्स 16 इंच साइज के हैं। इसे सिंगल एल्युमीनियम चेसिस पर बनाया गया है। इलेक्ट्रॉड का वजन करीब 14.5kg है।