Lexus LX 500D की कीमत, उपलब्धता
Lexus LX 500D को कंपनी ने 2.82 करोड़ की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसकी डिलीवरी कंपनी फरवरी-मार्च तक शुरू कर सकती है।
Lexus LX 500D का डिजाइन
Lexus LX 500D एक लग्जरी एसयूवी है जिसमें स्क्वायर-आउट व्हील आर्च देखने को मिलता है। इसमें एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। सामने की ओर लेक्सेस ने बड़ा सिग्नेचर ग्रिल दिया है जो इसे बेहद शानदार लुक देता है। साथ में हेडलैंप भी ध्यान खींचता है। रियर में कार में कनेक्टेड लाइट बार मिलता है। यहां लोगो की बजाए कंपनी ने Lexus शब्द को टेलगेट पर लिख दिया है। कंपनी ने इस कार को चार कलर्स में पेश किया है। इनमें टैन, रेड, व्हाइट, ब्राउन जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
Lexus LX 500D का इंजन, फीचर्स
LX 500D में 3.3-लीटर ट्विन टर्बो V6 डीजल इंजन दिया गया है। इंजन 309hp पावर और 700Nm का टार्क जेनरेट करता है। कार में 10 स्पीड वाला ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है। ऑफरोड ड्राइव के लिए इसमें मल्टी टेरेन मोड मिलता है और स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइव मोड भी मिलता है। इसके अलावा कार के अंदर कई तरह के और भी ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिनमें नॉर्मल, इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट्स, कस्टम आदि मोड्स हैं। इसके फीचर्स की बात करें LX 500D में दो स्क्रीन वाला सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 12.3 इंच का डिस्प्ले है और दूसरा 7 इंच का डिस्प्ले है। बड़ी स्क्रीन मनोरंजन के लिए इस्तेमाल में आती है जबकि 7 इंच वाली स्क्रीन रोड डेटा दिखाती है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 8 इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले से लैस है। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए कंपनी ने 11.6 इंच वाली टच स्क्रीन की सुविधा दी है जिसमें रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट भी बताया गया है।