यह भी पढ़ें
मयूर विहार के पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक अखिल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ₹2000 के नोट देकर आज पेट्रोल भराया है. उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत ज्यादा 2000 के नोट नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अगले 4 महीने में अपने सारे ₹2000 के नोट से पेट्रोल भरवा लेंगे.
मौके पर मौजूद अजीम नाम के ग्राहक ने कहा कि वे एक दुकान चलाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके इलाके के बाजार में दुकानदार ₹2000 के नोट लेने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी भी योजना है कि पेट्रोल और दूसरी चीजों पर ₹2000 की नोट खर्च कर दिए जाएं.
एक अन्य ग्राहक मीनू से जब एनडीटीवी के संवाददाता ने बात की तब उनका कहना था कि उन्होंने शनिवार से ही ₹2000 के नोट खर्च करने शुरू कर दिए हैं. साथ ही गहनों और कई दूसरी चीजों की पेमेंट हम ₹2000 के नोट से कर रहे हैं.
इन सब बातों के बाद जब मयूर विहार के पेट्रोल पंप के सेल्स मैनेजर ने कहा कि हमारे पेट्रोल पंप पर आरबीआई के आदेश से पहले 24 घंटे में 35, 40 से 50 नोट ₹2000 के आते थे. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में 300 तक ₹2000 के नोट आ रहे हैं. इससे यह बात साफ हो गई है कि 6 गुणा तक नोटों की आवक पेट्रोल पंप पर बढ़ गई है.
पेट्रोल पंप पर डिसपेंसर मशीन पर काम करने वाले रमण का कहना था कि लोग ₹2000 के नोट देखकर 100-200 ₹300 का पेट्रोल भरवा रहे हैं. इससे खुले नोटों की दिक्कत हो रही है. इसका असर यह है कि हमें बड़ी संख्या में खुले नोट रखने पड़ रहे हैं.