भारत में कंपनी इस सीरीज में कौन से वेरिएंट लॉन्च करेगी, अभी इस बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन चीन में लॉन्च हुए मॉडल्स में जो स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं, उनसे कुछ अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है। सीरीज में टॉप मॉडल Note 12 Pro+ के रूप में आता है जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी है। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro+ में Dimensity 1080 चिपसेट दिया है जबकि बेस मॉडल में Snapdragon 4 Gen 1 SoC दिया है। आपको बता दें कि ये स्पेसिफिकेशंस चाइनीज मॉडल्स में दिए गए हैं। भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल्स में इनमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
चीन में लॉन्च हुई रेडमी नोट 12 सीरीज में Redmi Note 12 Pro+ के भी दो वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। इसमें एक को Trend Edition कहा गया है और दूसरे को Discovery Edition या Explorer Edition कहा गया है। डिस्कवरी एडिशन में कंपनी 210W का फास्ट चार्जिंग फीचर दे रही है। भारत में ये स्पेशल एडिशन लॉन्च होंगे या नहीं, अभी तक ब्रैंड की ओर से साफ नहीं किया गया है।