आपको बता दें कि किआ सेल्टॉस बीते 4 साल से मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। अब सेल्टॉस फेसलिफ्ट में काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी के फ्रंट फेशिया को पूरी तरह अपडेट किया गया है। सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नए डिजाइन का हेडलैम्प क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नई ग्रिल, अपडेटेड रियर बंपर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल्स, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स, एल-शेप्ड सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन के कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और नया रियर स्किड प्लेट जैसी बाहरी खूबियां इसे और ज्यादा आकर्षक बनाती हैं।
इंजन कैसा?
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन तो रहेंगे ही, साथ ही इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। सेल्टॉस फेसलिफ्ट को 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में क्या कुछ खास फीचर्स?
2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, 360 डिग्री और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।