Advertisement

Advertisement
2023 Kia Seltos Facelift India Launch: किआ मोटर्स आगामी जुलाई में इंडियन एसयूवी लवर्स को बड़ा सरप्राइज देने वाली है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अच्छी खबर आ रही है कि 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इस मिडसाइज एसयूवी में नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही लुक-डिजाइन और इंटीरियर-फीचर्स में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटरनैशनल मार्केट में पिछले साल ही सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पेश कर दिया गया था, अब इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा राइवल की एंट्री होने वाली है।देखने में बहुत खास
आपको बता दें कि किआ सेल्टॉस बीते 4 साल से मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। अब सेल्टॉस फेसलिफ्ट में काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी के फ्रंट फेशिया को पूरी तरह अपडेट किया गया है। सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नए डिजाइन का हेडलैम्प क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नई ग्रिल, अपडेटेड रियर बंपर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल्स, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स, एल-शेप्ड सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन के कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और नया रियर स्किड प्लेट जैसी बाहरी खूबियां इसे और ज्यादा आकर्षक बनाती हैं।

भारत में Kia की गाड़ियों के टॉप वैरिएंट की क्यों है इतनी भारी डिमांड | Auto Expo 2023

इंजन कैसा?
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन तो रहेंगे ही, साथ ही इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। सेल्टॉस फेसलिफ्ट को 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में क्या कुछ खास फीचर्स?
2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, 360 डिग्री और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।

Source link

Advertisement