2023 Honda City 2nd Base V Variant Most Affordable ADAS Car In India

0
49
2023 Honda City 2nd Base V Variant Most Affordable ADAS Car In India
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

होंडा अपनी 2023 सिटी फेसलिफ्ट सेडान को लॉन्च कर चुकी है। इस कार में अब तक का सबसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर ADAS भी मिल रहा है। कंपनी पहले ADAS को हाइब्रिड e:HEV वैरिएंट में ही दे रही थी। हालांकि, होंडा अब इसे V ट्रिम में भी दे रही है। इस तरह सिटी ADAS फीचर वाली सबसे सस्ती कार बन गई है। ये फीचर इमरजेंसी के वक्त खुद ही ब्रेक लगा लेता है। सिटी फेसलिफ्ट से पहले MG एस्टर सैवी ट्रिम भारतीय बाजार में सबसे सस्ती ADAS वाली कार थी। एसटर सैवी ट्रिम की कीमत 16.79 लाख रुपए है। इसकी तुलना में सिटी V ट्रिम की कीमत 12.37 लाख रुपए है। यानी ये MG एस्टर सैवी से 4.42 लाख रुपए सस्ती है।

ADAS में कार सेफ्टी से जुड़े फीचर

ADAS में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे कोई गाड़ी आने वाले टक्कर होने से पहले वॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल पहचान और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल है। ADAS कार में लगे कैमरे और सेंसर की मदद से काम करता है। इन दिनों कार के क्रैश टेस्ट में भी ADAS फीचर की टेस्टिंग की जाती है। इसका रिपोर्ट कार्ड अलग से तैयार किया जाता है। कुल मिलाकर कार सेफ्टी से जुड़ा ये फीचर अब कई कारों में मिलने लगा है।

हुंडई की न्यू जनरेशन कार का इंटीरियर सामने आया, ग्राहकों को 10 वैरिएंट के ऑप्शन मिलेंगे 

2023 होंडा सिटी फेस्टिलिफ्ट का इंजन

होंडा सिटी फेसलिफ्ट में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स में खरीद पाएंगे। वहीं, 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड पावरट्रेन 126bhp का पावर देता है। इसे e-CVT ट्रांसमिशन के साथ खरीदा पाएंगे। होंडा ने RDE स्टैंडर्ड और E20 नॉर्म्स को पूरा करने के लिए दोनों इंजनों को अपग्रेड किया है। इसके अलावा कंपनी ने खराब सेल और नए RDE नियमों के कारण डीजल इंजन बंद कर दिया है। होंडा 4th जेन सिटी और 5th जेन सिटी के डीजल मॉडल को 31 मार्च को बंद कर देगी।

31 मार्च को ये कारें समेट लेंगी अपना बोरिया-बिस्तर, बचे स्टॉक पर मिल रहा बिग डिस्काउंट

2023 होंडा सिटी फेस्टिलिफ्ट के फीचर्स

न्यू सिटी फेसलिफ्ट में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेफ्टी फीचर भी मिलेगा। इसमें 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा नई 2023 होंडा सिटी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर और PM 2.5 केबिन एयरफिल्टर भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिहाज से इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और ORVM-माउंटेड लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Source link

Advertisement

Leave a Reply