Published: Feb 26, 2023 09:42:04 am
LG Eclair QP5
LG Eclair QP5 Dolby Atmos Soundbar: साउंडबार का नाम सुनते ही एक बड़ी छवि दिमाग में आती है। आजकल साइज़ वाले साउंडबार में भी दमदार ऑडियो मिलता है। लेकिन हर जगह बड़े साउंडबार फिट भी नहीं होते। और अगर थोड़ा छोटा साउंडबार लिया जाये तो ऑडियो निराश करता है। अब ऐसे में LG के पास एक ऐसा साउंडबार है जोकि साइज़ में तो छोटा है लेकिन साउंड के बारे में यह काफी कड़क है। इसका कॉम्पैक्ट एक्लेर (टॉफ़ी) जैसा डिजाइन और इसके साथ आने वाला सब-वूफर आपको काफी हद तक इम्प्रेस कर सकते हैं। यहां हम LG Eclair QP5 Dolby Atmos Soundbar के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं और साथ बता रहे हैं कि क्या आपको यह खरीदना चाहिए ? अगर हां तो वो कौन से कारण है जो इसे के बेहतर साउंडबार की श्रेणी में ला खड़ा करते हैं। आइये जानते हैं…