Gionee P50 Pro के प्राइस और उपलब्धता
Gionee P50 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 659 (7,693 रुपये) युआन है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के प्राइस हैं। कंपनी ने कुल 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं। बाकी दो मॉडल 4 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आते हैं। इनके दाम 739 युआन (8,627 रुपये) और 759 (8,860 रुपये) युआन हैं। फोन को चीन में पेश किया गया है और इसे JD.com के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने ब्राइट ब्लैक, डार्क ब्लू और क्रिस्टल कलर्स में फोन को उतारा है। भारत समेत बाकी मार्केट्स में इसे लाया जाएगा या नहीं, इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Gionee P50 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Gionee P50 Pro स्मार्टफाेन एंट्री लेवल के फीचर्स ऑफर करता है। इसमें 6.5 इंच का LCD पैनल है, जिसमें फुल HD+ रेजॉलूशन उभरता है। फोन के बैक में गोल आकार के दो कैमरा मॉड्यूल हैं। इसे देखकर लगता है कि कई बैक कैमरे इस फोन में दिए हो सकते हैं, लेकिन सिर्फ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इस फोन में दिया गया है। वहीं, आगे की तरफ बड़े से नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। इस फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है। हैरानी इसकी बैटरी पावर से होती है। Gionee P50 Pro में 3900mAh की बैटरी दी गई है। ऐसे में फास्ट चार्जिंग बेहद जरूरी हो जाती है, पर कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है। फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है साथ ही यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।