एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A54 5G में 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इस डिस्प्ले में सेंट्रली अलाइंड होल-पंच स्लॉट मिलेगा। ऐसी जानकारी है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अभी तक इस अफवाह वाले स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Samsung का एक और फोन गीकबेंच पर भी नजर आया है, जिसका मॉडल नंबर SM-E045F है। बताया जा रहा है कि यह Galaxy F04s एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। स्टोरेज के लिए इसमें 3GB RAM दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर 2.4GHz चिपसेट मिल सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें MediaTek Helio P35 SoC चिपसेट मिल सकता है।
Galaxy F04s को 163 का सिंगल-कोर स्कोर और 944 का मल्टी-कोर स्कोर मिला है। ऐसी जानकारी है कि यह Android 12 पर काम कर सकता है, जिसमें टॉप पर एक UI 4.1 कोर स्किन होने की उम्मीद है। अफवाहों से पता चलता है कि Galaxy F04s रीबैज Galaxy M04 हो सकता है जो कि हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।