4 गेंदो में 92 रन… क्रिकेट के इतिहास में बना ऐसा विचित्र रिकॉर्ड, की अपनी आंखो पर नहीं कर पाएंगे भरोसा – 4 balls 92 runs bangladesh bowler set bizzare record 65 wide 15 no balls

0
35
4 गेंदो में 92 रन… क्रिकेट के इतिहास में बना ऐसा विचित्र रिकॉर्ड, की अपनी आंखो पर नहीं कर पाएंगे भरोसा – 4 balls 92 runs bangladesh bowler set bizzare record 65 wide 15 no balls
Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली: क्रिकेट एक एसा खेल है जहां हर दिन कुछ अलग देखने को मिलता है। कभी दिन गेंदबाज के हित में रहता है तो कभी बल्लेबाज के। लेकिन क्या किसी गेंदबाज का इतना खराब दिन भी हो सकता है कि वह सिर्फ 4 गेंदो में ही 92 रन लुटा दे? या वह एक ही मैच में 15 नो बॉल गेंद डाल दे? यकीन मानिए की ऐसा 2017 में एक मैच के दौरान देखने को मिला था। जब एक गेंदबाज ने महज 4 गेंदो में 92 रन खर्च कर दिए थे।यह मुकाबला बांग्लादेश के थर्ड टायर लीग का है जिसमें सुजोन मेहमूद नाम के एक गेंदबाज ने 4 गेंदो में 92 रन दिए थे। 65 वाइड और 15 नो बॉल के चलते ऐसा मुमकिन हुआ था। दरअसल, 11 अप्रैल 2017 को खेले गए इस मुकाबले में सुजोन मेहमूद लालमतिया क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लालमतिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मुकाबले में 88 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

गौरतलब है कि विरोधी टीम ने यह लक्ष्य एक ओवर से कम में ही चेज कर लिया। मैच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि सुजोन अंपायर के गलत फैसलों के खिलाफ विरोध कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने एक ही ओवर में इतनी वाइड और नो बॉल फेंकी। बता दें कि उस ओवर में सुजोन मेहमूद द्वारा डाली गई 4 लीगल गेंदो में 12 रन बनाए थे। उसके बाद क्या मेहमूद ने अवैध गेंदे डालना शुरु कर दिया और एक ओवर में ही 92 रन लुटा दिए। बहरहाल वह पारी महज 17 मिनट तक चली थी।

अर्शदीप के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 2 ओवर में 03 नो बॉल डालने के चलते 37 रन दिए थे। इस मैच में अपने शर्मनाक प्रदर्शन के चलते सिंह के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ था। अर्शदीप टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए थे। उस मैच के बाद उनके नाम टी20 क्रिकेट में 14 नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बन गया था।
PSL 2023: मोहम्मद आमिर ने निकाली बाबर आजम की हेकड़ी, 3 गेंद में याद दिलाई नानीअब नहीं होगी वाइड और नो-बॉल के लिए चिकचिक, Harmanpreet Kaur के DRS ने दुनिया को चौंका डाला

Source link

Advertisement

Leave a Reply