4 गेंदो में 92 रन… क्रिकेट के इतिहास में बना ऐसा विचित्र रिकॉर्ड, की अपनी आंखो पर नहीं कर पाएंगे भरोसा – 4 balls 92 runs bangladesh bowler set bizzare record 65 wide 15 no balls
नई दिल्ली: क्रिकेट एक एसा खेल है जहां हर दिन कुछ अलग देखने को मिलता है। कभी दिन गेंदबाज के हित में रहता है तो कभी बल्लेबाज के। लेकिन क्या किसी गेंदबाज का इतना खराब दिन भी हो सकता है कि वह सिर्फ 4 गेंदो में ही 92 रन लुटा दे? या वह एक ही मैच में 15 नो बॉल गेंद डाल दे? यकीन मानिए की ऐसा 2017 में एक मैच के दौरान देखने को मिला था। जब एक गेंदबाज ने महज 4 गेंदो में 92 रन खर्च कर दिए थे।यह मुकाबला बांग्लादेश के थर्ड टायर लीग का है जिसमें सुजोन मेहमूद नाम के एक गेंदबाज ने 4 गेंदो में 92 रन दिए थे। 65 वाइड और 15 नो बॉल के चलते ऐसा मुमकिन हुआ था। दरअसल, 11 अप्रैल 2017 को खेले गए इस मुकाबले में सुजोन मेहमूद लालमतिया क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लालमतिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मुकाबले में 88 रन पर ऑल आउट हो गई थी। गौरतलब है कि विरोधी टीम ने यह लक्ष्य एक ओवर से कम में ही चेज कर लिया। मैच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि सुजोन अंपायर के गलत फैसलों के खिलाफ विरोध कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने एक ही ओवर में इतनी वाइड और नो बॉल फेंकी। बता दें कि उस ओवर में सुजोन मेहमूद द्वारा डाली गई 4 लीगल गेंदो में 12 रन बनाए थे। उसके बाद क्या मेहमूद ने अवैध गेंदे डालना शुरु कर दिया और एक ओवर में ही 92 रन लुटा दिए। बहरहाल वह पारी महज 17 मिनट तक चली थी।