इसमें 2008 और 2009 की Quest मिनी वैन भी शामिल हैं। रिपोर्ट कहती है कि कंपनी ने लगभग 11000 पार्ट्स में खराबी होने की बात कही है। इसलिए कंपनी ने इन्हें रिकॉल करने का फैसला किया है। निसान की ओर से अभी तक इनकी सर्विसिंग शुरू नहीं की गई है। लेकिन अप्रैल की शुरुआत में यह शुरू होने की बात कही गई है। इसके लिए कस्टमर्स को ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा कि वह अपने नजदीकी डीलर के पास कार को सर्विसिंग के लिए कब लेकर जा सकते हैं। निसान के लिए खबर है कि कंपनी भारत में अपने नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।
Nissan और Renault भागीदारी में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपने नए व्हीकल जल्द पेश कर सकती हैं। इसमें कार सेग्मेंट में 6 नए मॉडल पेश किए जा सकते हैं। कंपनी इसमें 4 सी सेग्मेंट के एसयूवी मॉडल और 2 ए सेग्मेंट के EV मॉडल पेश कर सकती है। ये मॉडल ग्लोबल मॉड्यूल फैमिली पर आधारित होंगे। इन्हें कंपनी के चेन्नई प्लांट में बनाने की बात सामने आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।