लॉन्च पर बात करते हुए Elista के सीईओ पवन कुमार ने कहा कि “भारत में स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। यूजर्सआज अपने बजट के अंदर एक बेहतर एक्सपीरियंस, बेहतर टेक्नोलॉजी और आरामदायक एक्सपीरियंस खोज रहे हैं। हम अपने यूजर्स को बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले प्रोडक्ट को डिलिवर करने और उनके लिए प्रीमियम प्रोडक्ट पेशकश करने पर फोकस कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि हमारे स्मार्ट एलईडी टीवी के जरिए हम उन यूजर्स तक पहुंच पाएंगे जो कि बजट के अंदर ही एक यूनिक व्यइंग एक्सपीरियंस में अपग्रेड होना चाहते हैं।” Dolby ऑडियो द्वारा सपोर्ट करने के बाद इन तीन मॉडल्स में हाई-फिडेलिटी सराउंड साउंड दिया गया है। कनेक्टिविटी को देखते हुए Elista स्मार्ट एलईडी टीवी में बिना रुकावट के स्ट्रीमिंग सपोर्ट करने के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है।
Elista अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट एलईडी की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो 43 इंच मॉडल की कीमत 48,990 रुपये है, वहीं 50 इंच मॉडल की कीमत 59,990 रुपये है और 55 इंच मॉडल की कीमत 70,990 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये रेंज सभी ऑनलाइन रिटेल और ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर उपलब्ध है।