फोन में कैमरा कुछ यूजर्स के लिए बहुत मायने रखता है। कंपनी ने इस मामले में भी खास ध्यान रखा है और रियलमी जीटी नियो 5 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस में Sony IMX890 सेंसर को कंफर्म किया है जिसके साथ OIS सपोर्ट भी होगा। यानि कि वीडियो रिकॉर्डिंग के समय ज्यादा से ज्यादा स्टेबल फुटेज कैप्चर की जा सकेगी। Turbo Raw फीचर भी इसमें दिया जा रहा है जिसका मतलब है इमेज सेंसर अपने इंटेलिजेंस से फोटो के साथ ज्यादा छेड़खानी नहीं करेगा और पिक्चर को असल रूप में कैप्चर करके आपके सामने पेश करेगा। इस तरह का फीचर शायद ही अब तक किसी स्मार्टफोन में दिया गया हो।
प्रोसेसिंग का भार Qualcomm के Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर डाला गया है। इसके अलावा डिवाइस की सेफ्टी के लिए कंपनी रियर में AG Glass टेक्नोलॉजी वाला प्रोटेक्शन देने जा रही है। इसमें मैटे फिनिश देखने को मिलेगा। 5,000mAh बैटरी वाले इस फोन में 240W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग होने की बात भी सामने आई है। साथ ही एक वेरिएंट ऐसा भी होगा जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। इसके अलावा डिवाइस इस्तेमाल के दौरान हीट न पकड़े, यह 4,500 स्क्वायर मिलीमीटर वाले 3D टेम्पर्ड वेपर कूलिंग चैम्बर से लैस होगा। इसके अलावा और कौन से खास फीचर्स फोन में कंपनी देने वाली है, इसका खुलासा लॉन्च के समय जल्द ही होने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।