हालांकि Samsung Galaxy A23 5G को कंपनी अन्य मार्केट्स में पिछले साल ही लॉन्च कर चुकी है। दूसरे मार्केट्स में जो Samsung Galaxy A23 5G पहले से ही लॉन्च हो चुका है उसमें 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस हिसाब से फोन के भारतीय मॉडल में भी लगभग वही स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। यह Snapdragon 695 से लैस है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। 5000एमएएच बैटरी के साथ यह 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। हाल ही में फोनईव की एक रिपोर्ट में सामने आया था कि यह फोन 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं, Galaxy A14 5G के भारतीय मॉडल में संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और वॉटरड्रॉप नॉच मिल सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन में OneUI 5.0 का सॉफ्टवयेर मिल सकता है जो एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा।
फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा हो सकता है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए दिया जा सकता है। बैटरी की बात की जाए तो Samsung Galaxy A14 5G में 15W रैपिड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन की संभावित कीमत 16,499 रुपये बताई जा रही है।