Samsung Galaxy A23 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy A23 5G में 6.6-इंच डिस्प्ले फुल HD+ रिजोल्यूशन मिलने की संभावना है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का रियर कैमरा सेटअप के साथ OIS सपोर्ट, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए 2MP कैमरा मौजूद होगा। Galaxy A23 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलने की संभावना है। यह स्मार्टफोन 4GB/6GB/8GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्टोरेज एक्सपेंशन के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Galaxy A23 5G एंड्राइड 12 OS के साथ One UI 4.1 पर काम करेगा। फोन 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यूरोप में डिवाइस की कीमत लगभग 300 यूरो होगी। अब जब डिवाइस के बारे में काफी जानकारी सामने आ ही चुकी है तो Galaxy A23 5G जल्द ही लॉन्च होने की भी उम्मीद है। उम्मीद है की फोन इसी महीने को कभी लॉन्च किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।