टिप्स्टर मैक्स जेम्बर ने हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर एक पोस्ट किया था। इसके मुताबिक फोन का कोडनेम Udon बताया गया है। साथ ही इसके स्पेक्स के डिटेल्स भी इसमें बताए गए हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Fluid AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह एक कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है जिसमें टॉप सेंटर में एक पंच होल देखने को मिल सकता है। इसमें सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
फोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा जिसके बारे में कहा गया है कि यह 4nm प्रोसेस पर बना है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी होगा। लेटेस्ट लीक में फोन का जो प्रोटोटाइप सामने आया है, इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का हो सकता है और सेकंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।