इसके अलावा टिप्स्टर स्नूपी टेक ने भी ट्विटर पर इसके स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है। यहां फोन के कलर वेरिएंट्स के बारे में भी बताया गया है। फोन को एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 12 आधारित Magic UI 6.1 ओएस के साथ आ सकता है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने की बात कही गई है। फोन में Snapdragon 695 SoC देखने को मिल सकता है जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात आती है तो फोन में ट्रिपल कैमरा होने की बात कही गई है। मेन लेंस 64MP का होगा जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर सपोर्ट में होंगे। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, और USB Type-C भी देखने को मिल सकता है। फोन में 5,100mAh बैटरी होगी। इसके डाइमेंशन 161.6×73.9×7.9mm और वजन 175 ग्राम बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।