64MP ट्रिपल कैमरा, 4500mAh बैटरी के साथ Oppo Reno 7 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

0
176
64MP ट्रिपल कैमरा, 4500mAh बैटरी के साथ Oppo Reno 7 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
Advertisement

Advertisement
Oppo Reno 7 4G को कंपनी ने थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। फोन देश के ऑनलाइन स्टोर्स पर लिस्ट कर दिया गया है। Reno 7 के इससे पहले के सभी मॉडल्स जैसे Oppo Reno 7 Pro 5G, Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7 SE 5G में 5G कनेक्टिविटी मिलती आई है लेकिन यह फोन 4G कनेक्टिविटी तक ही सीमित है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप है। यह 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। Oppo Reno 7 4G में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप है। हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। 
 

Oppo Reno 7 4G price, availability

Oppo Reno 7 4G को कंपनी की इंडोनेशिया की साइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। प्री ऑर्डर के लिए इसकी विंडो 1 अप्रैल तक खुली है। Oppo Reno 7 4G की कीमत IDR 5,199,000 (लगभग 27,420 रुपये) है। कंपनी के अनुसार, फोन की शिपिंग 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। प्री-ऑर्डर करने पर फोन के साथ Digisound का ब्लूटूथ स्पीकर दिया जा रहा है और Oppo Watch को कम कीमत पर खरीदने का ऑप्शन भी मिल रहा है। फोन कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ओरेंज में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
 

Oppo Reno 7 4G specifications

Oppo Reno 7 4G एक डुअल (नैनो) सिम फोन है जो ColorOS 12.1 की स्किन के साथ आता है। फोन में 6.43 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जो कि एक एमोलेड पैनल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है और टच सैम्पलिंग रेट 180 हर्ट्ज का है। फोन में Gorilla Glass 5 की सेफ्टी दी गई है। इसमें Snapdragon 680 SoC दिया गया है जिसके साथ 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप है। मेन कैमरा के अलावा एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

कनेक्टिविटी के लिए यह 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। इसमें एक्सिलरोमीटर, ऑप्टिकल सेंसर, जायरोस्कोप, पिडोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स मिलते हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Oppo Reno 7 4G में 4,500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन के डायमेंशन 159.9×73.2×7.49 mm और वज़न 175 ग्राम है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply