लॉन्च तारीख और उपलब्धता
बुकिंग की बात की जाए तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग इस साल के आखिर तक चालू करेगी। यह इलेक्ट्रिक कार 2023 के शुरू में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी भी तभी शुरू होगी।
Lightyear 0 के पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Lightyear 0 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पावर की बात की जाए तो इसमें 60 kWh कैपेसिटी वाली पावरफुल बैटरी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 174 HP की पावर जनरेट करती है। रेंज की बात की जाए तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होकर 625KM की दूरी तय कर सकती है। स्पीड की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 160KM प्रति घंटा है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में रेंज बढ़ाने के लिए रूफ पर सोलर पैनल दिया गया है जो कि रेंज में 70KM की बढ़ोतरी करता है। वहीं बैटरी पैक और सोलर पैनल की बात की जाए तो उसके बाद इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 695KM तक हो जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।