एक युवक ने पड़ोसी महिला की गर्दन काटकर हत्या की कोशिश की है। यहीं नहीं, महिला के ढाई साल के बेटे को जिंदा ही जमीन में गड्ढा कर उसमें दबाकर मार डाला है।
देरशाम गर्दन कटी हालत में मिली नजराना
परतापुर में ब्रजविहार कॉलोनी के पास ही जंगल में देर शाम नजराना गर्दन कटी हुई हालत में लहूलुहान पड़ी मिली। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल नजराना को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। इसके बाद खुलासा हुआ कि नजराना के घर के सामने रहने वाले युवक सालिम ने ही हमला किया था। इसके बाद पुलिस सालिम के पीछे लगी और देररात सालिम को गिरफ्तार कर लिया।
सालिम से ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने सालिम से पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। पता चला कि कुछ माह पूर्व नजराना ने आरोपी सालिम पर छेड़छाड़ और रेप के प्रयास का आरोप लगाया था और पुलिस को तहरीर दी थी। हालांकि बाद में समझौता हो गया था। छह दिन पहले भी दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ था और नजराना ने सालिम को गालियां दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए सालिम ने वारदात की। सालिम ने बताया कि जब उसे नजराना के गांव आने का पता चला तो उसने पीछा शुरू कर दिया। रास्ते में नजराना को रोक लिया और इसके बाद उसकी गर्दन चाइनीज मांझे से काट डाली। इसके बाद नजराना के ढाई साल के बेटे को लेकर वहां से फरार हो गया।
सूफियान को जिंदा गड्ढे में दफनाकर मौत के घाट उतारा
आरोपी सालिम ने खुलासा किया कि जिस जगह पर नजराना की गर्दन काटी थी, वहां से करीब 200 मीटर दूर खेतों में भाग गया था। वहां जाने के बाद सूफियान को जमीन पर पटक दिया, जिसके चलते वह बेहोश हो गया। इसके बाद खेत में मेढ़ के नीचे गड्ढा खोदकर सूफियान को वहीं जिंदा दफना दिया और फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसी जगह पहुंचकर बच्चे की लाश बरामद की।