गरीब मरीजों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ केजीएमयू में 24 घंटे गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।अभी शाम पांच बजे के बाद आने वाले मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था।

लखनऊ केजीएमयू में 24 घंटे गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। असाध्य, आयुष्मान और विपन्न जैसी योजनाओं के तहत पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल सकेगा। अभी शाम पांच बजे के बाद आने वाले मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। इसकी बड़ी वजह केजीएमयू में मुफ्त योजनाओं के लिए पात्र मरीजों के दस्तावेजों की जांच न हो पाना है। जल्द ही दस्तावेजों की जांच पड़ताल का काम 24 घंटे होगा।

केजीएमयू में प्रति दिन ओपीडी में सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। 4000 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। प्रतिदिन 250 से 300 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में गरीब मरीज आ रहे हैं। गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए असाध्य, विपन्न, आयुष्यमान, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष समेत दूसरी योजनाओं का संचालन हो रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि बहुत सी योजनाओं के लिए दस्तावेजों की जांच सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होती है। उसके बाद आने वाले मरीजों को योजना के तहत मुफ्त इलाज नहीं मिल पाता था। इस दौरान मरीजों को इलाज के एवज में पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

मरीजों की सहूलियतों के लिए दस्तावेजों की जांच की सुविधा 24 घंटे शुरू करने का फैसला किया है। ऐसे में शाम पांच के बजे के बाद भी आने वाले मरीजों के दस्तावेजों की जांच कर योजना का लाभ उपलबध कराया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा चुकी है।