Namo Bharat Train Delhi to Meerut Route: नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ से दिल्ली आने वाले यात्री अभी तक साहिबाबाद तक ही यात्रा कर पाते हैं. अब जल्द ही ये सभी यात्री दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक सफर कर पाएंगे.
ऐसे लोग जो रोज या अधिकतर मेरठ से दिल्ली की यात्रा करते हैं ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अभी काफी लोग नमो भारत ट्रेन से सफर करते हुए दिल्ली जाते हैं लेकिन उन्हें सिर्फ साहिबाबाद तक ही सफर करने का मौका मिलता है. ऐसे सभी यात्री जल्द ही मेरठ कॉरिडोर के दिल्ली क्षेत्र से 13 किलोमीटर न्यू अशोक नगर तक सफर कर पाएंगे. इसके लिए एनसीआरटीसी द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार इसके बाद नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन 42 किलोमीटर से बढ़कर कुल 11 स्टेशन के साथ 55 किलोमीटर का हो जाएगा.
नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर के सफर की अगर बात की जाए तो 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेरठ नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. इसके बाद साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड में नमो भारत ट्रेन का पहली बार संचलन हुआ था. इसके बाद 6 मार्च 2024 को इसका दायरा 17 किलोमीटर और बढ़कर यह मोदीनगर नॉर्थ तक की जनता के लिए खुल गया. 18 अगस्त 2024 को यह मेरठ साउथ तक पहुंचा. ऐसे में संभावना है कि जल्द ही मेरठ वासी मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली तक का सफर नमो भारत ट्रेन के माध्यम से कर पाएंगे.
कॉरिडोर के शेष खंड पर भी निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है. मेरठ क्षेत्र में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों खंड पूरे हो चुके हैं. मेरठ मेट्रो स्टेशनों ने आकार लेना शुरू कर दिया है. यही नहीं मेरठ साउथ से आगे परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति सफलतापूर्वक आरंभ कर दी गई है. इसके अलावा मेरठ के शताब्दी नगर में स्थित नमो भारत कॉरिडोर का पहला रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) पूरा हो चुका है और इसका विद्युतीकरण आरंभ कर दिया गया है.
हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन के प्रति लोगों के क्रेज का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब से नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक 50 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेन की यात्रा कर चुके हैं. शेष कॉरिडोर पर निर्माण कार्य भी तेज़ी से प्रगति कर रहा है. न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक के शेष 5 किलोमीटर और मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक के 23 किलोमीटर खंड पर सिविल कार्य लगभग पूरा होने वाला है. इसके साथ ही ट्रैक बिछाने और ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) इंस्टॉलेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. एनसीआरटीसी 2025 के अपने निर्धारित समय में पूरे कॉरिडोर को परिचालित करने के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है.
बताते चलें कि मेरठ साउथ स्टेशन से प्रतिदिन यात्री हाई स्पीड ट्रेन का आनंद लेते हुए साहिबाबाद तक सफर करते हुए दिखाई देते हैं. इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली क्षेत्र में जॉब करने वाले और पढ़ने वाले यात्री शामिल हैं. यह ट्रेन बेहद कम समय में लोगों को उनके स्थान तक पहुंचा देती है. ऐसे में वर्ष 2025 तक इस ट्रेन के पूरे कॉरिडोर का पूरा करने का लक्ष्य है जिससे मेरठवासियों को और भी राहत मिल जाएगी.