Adani Group shares are booming Gautam Adani reached number 24th in list of billionaires | Adani Group के शेयरों में झूमकर आ रही तेजी, अरबपतियों की लिस्ट में 24वें नम्बर पर पहुंचे गौतम अडानी

0
36
Adani Group shares are booming Gautam Adani reached number 24th in list of billionaires | Adani Group के शेयरों में झूमकर आ रही तेजी, अरबपतियों की लिस्ट में 24वें नम्बर पर पहुंचे गौतम अडानी
Advertisement

नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 03:11:41 pm

Advertisement

Gautam Adani Net Worth : गौतम अदाणी के अच्छे दिन लौट रहे हैं। अदाणी की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अदाणी अब 24वें नम्बर पर आ गए हैं।

adani_group.jpg

Adani Group के शेयरों में झूमकर आ रही तेजी, अरबपतियों की लिस्ट में 24वें नम्बर पर पहुंचे गौतम अडानी File Photo

गौतम अदाणी का वक्त तेजी से बदल रहा है। मार्च माह में गौतम अदाणी (Gautam Adani) लगातार लम्बी छलांगें लगा रहे हैं। 1 मार्च से Adani Group के शेयरों में झूमकर तेजी आ रही है। इन चार दिनों में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद Gautam Adani की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर तक गिर गई थी। और गौतम अदाणी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहलू टॉप 10 फिर टॉप 20 और बाद में टॉप 30 से भी बाहर हो गए। पर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अदाणी अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शेयर बाजार में Adani Group के स्टॉक्स में तेजी आ रही है। जिस वजह से Gautam Adani Net Worth बढ़कर 49.8 अरब डॉलर पहुंच गई है। गौतम अदाणी की नेटवर्थ में एक ही दिन में रेकॉर्ड 5.08 अरब डॉलर का उछाल आया है। उधर मशहूर भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर बने हुए हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 2.67 अबर डॉलर तक बढ़ गई है।

Source

Advertisement

Leave a Reply