Adani Group Stocks Adani Stocks Continued To Rally For The Fifth Day Today Adani Group Companies Ended In Green

0
51
Adani Group Stocks Adani Stocks Continued To Rally For The Fifth Day Today Adani Group Companies Ended In Green
Advertisement

नई दिल्ली: Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप ने निवेशकों को लगातार मुनाफा हो रहा है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के लगभग सभी शेयर आज यानी सोमवार को भी हरे निशान पर बंद हुए हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. यह शेयर आज 102.50 अंक (5.45%) की बढ़त के साथ 1,982.00  रुपये पर कारोबार का अंत किया. यह शेयर आज शानदार तेजी के साथ खुला था. आज के कारोबार के दौरान एक समय यह शेयर 2135 रुपये के उच्चतम स्तर और 1855.05 रुपये के न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया था. सोमवार को आई तेजी के बाद बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप बढ़कर 2,26,045.12 करोड़ हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

इसके अलावा अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited) के शेयर 0.49% फीसदी की तेजी के साथ 688 रुपये पर,  अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) 4.99% की तेजी के साथ 439.45 पर, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर 5.00% की तेजी के साथ 781.35 पर, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 5.00% की तेजी के साथ 820.35  पर, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 4.99% की तेजी के साथ 589.80 पर और एनडीटीवी (NDTV) 5.00% की तेजी के साथ 231.00 रुपये पर बंद हुए.

आपको बता दें कि आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में अडानी ग्रुप (Adani Group) के 6 शेयरों में अपर सर्किट लगा. आज शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, और एनडीटीवी के शेयरों में 5-5% का अपर सर्किट लगा है.

बीते हफ्ते यूएसकी कंपनी GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था. जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखा जा रहा है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day

सवाल इंडिया का : मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा

Source

Advertisement

Leave a Reply