नई दिल्ली: Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में बढ़त का रुख बरकरार है. आज लगातार तीसरे दिन अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों (Adani Group Shares) में तेज उछाल देखा गया है. जिसकी वजह से आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 68,430 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. पिछले सात महीनों में आज अडानी ग्रुप के शेयरों के मार्केट कैप में सबसे बड़ा उछाल आया है. अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में लगातार कई दिनों से बढ़त जारी है. पिछले तीन सत्रों में अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
इसके अलावा, अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयर 19.90 अंक यानी (4.99%) की तेजी के साथ 418.55 पर, अडानी पावर (Adani Power) के शेयर 8.05 4.99% की तेजी के साथ 169.30 पर, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 35.40 अंक यानी (4.99%) की बढ़त के साथ 744.15 पर, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas)37.20 अंक यानी (5.00%) की तेजी के साथ 781.30 पर, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)5.70 ,एसीसी (ACC) 4.92%, और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर 4.98% की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
आज सुबह के कारोबार में अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों ने अपर सर्किट लिमिट भी पार कर ली. आज बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक यानी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,808.97 अंक पर बंद हुआ.
Featured Video Of The Day
सच की पड़ताल: BJP विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, घर से मिले 8 करोड़ रुपये