नई दिल्ली: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) वियतनाम में पोर्ट्स और ग्रीन एनर्जी में 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है. वियतनाम सरकार ने ये जानकारी दी है.
करण अदाणी ने कहा कि कंपनी ने वियतनाम में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए रिसर्च की है और कई नए अवसरों को तलाशा है. पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के साथ ही कंपनी एनर्जी सेक्टर और डिजिटल टेक्नोलॉजी पर भी काम करेगी.
अदाणी पोर्ट्स, वियतनाम में समुद्री पोर्ट्स के इकोसिस्टम के साथ ही विंड पावर और सोलर पावर प्रोजेक्ट में कुल $3 बिलियन का निवेश करेगी.

करण अदाणी
CEO, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन
वियतनाम के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव की जरूरत है, खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में. वियतनाम, अदाणी ग्रुप के साथ ही भारत की बड़ी कंपनियों को यहां निवेश करने और बिजनेस करने के लिए परिस्थितियों को बेहतर करने के लिए तैयार है.’

प्रधानमंत्री फान मिन्ह चिन्ह ने कहा कि भारत के वियतनाम के साथ सौहार्दपूर्ण और मित्रता भरे व्यापारिक रिश्ते हैं. हाल ही में उन्होंने जापान में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात का जिक्र किया और भारत के साथ कई दिशाओं में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा के बारे में भी बताया.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)