Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों पर शिफ्ट हो रहे हैं। टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर सेगमेंट में भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है। भारतीय बाजार में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो ईवी सेगमेंट में टाटा के पास है। हालांकि, कई कंपनियों ने अब अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लेकिन, देश की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी और सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अभी एक भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है। हालांकि, जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार eVX को अनवील किया था, लेकिन अब मारुति बहुत जल्द अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मारुति ने हाल ही में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इस कार की डिमांड कम होते ही टाटा ने किया ये बड़ा फैसला, अब आपको नजर नहीं आएगी!

मारुति ब्रेजा इलेक्ट्रिक मारुति की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार EVX पर बेस्ड होगी। उम्मीद है कि इस ईवी की रेंज लगभग 500 किमी. होगी। मारुति ईवीएक्स (Maruti EVX) कंपनी की नई क्रॉसओवर डिजाइन लैंग्वेज है। इसकी लंबाई 4 मीटर हो सकती है। लगभग 4.3m की लंबाई के साथ EVX का प्रोडक्शन वैरिएंट मोटे तौर पर Hyundai Creta के साइज का होगा। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला नेक्स्ट जेन की Nexon EV से होगा, जिसकी लंबाई भी लगभग 4.3 मीटर है। इसके बाद Creta EV और Seltos EV से भी इसका मुकाबला होगा।

फीचर्स और पावरट्रेन 

मारुति की कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में सॉफ्ट एलईडी हेडलैंप, थोड़ा सा फ्रंट ग्रिल, मल्टीपल डिस्प्ले और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स वाला डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। पावरट्रेन डिटेल्स की बात करें तो मारुति ईवीएक्स का प्रोडक्शन वैरिएंट ब्रांड का पहला ग्राउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मॉडल हो सकता है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पर डिटेल्स अब तक तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन क्रॉसओवर 2025 में लगभग 60 kWh की क्षमता वाला LFP बैटरी पैक देखने को मि सकता है। यह 100 से 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर पैक के साथ आ सकता है। यह 500 किमी रेंज देने में सक्षम होगा।

देश में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश 

भारत निर्मित सुजुकी ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की विदेशी बाजारों में भी अच्छा डिमांड होने की उम्मीद है। ईवी के उत्पादन की मात्रा का लगभग आधा निर्यात होने की उम्मीद है। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ईवी और बैटरी बनाने के लिए देश में 100 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करेगी।

खराब है इस SUV में लगा एयरबैग, एक्सीडेंट के समय जा सकती है जान! कंपनी ने कार को वापस बुलाया 

Source link

Advertisement

Leave a Reply