Agniveer Danapur Bharti Schedule Released: दानापुर में अग्निवीर भर्ती रैली की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना में अग्निवीर की भर्ती 01 से 14 दिसंबर 2022 के बीच दानापुर के रैली ग्राउंड में होगी. इस भर्ती रैली में आसपास के क्षेत्रों से करीब 80 हजार कैंडिडेट्स भाग लेंगे. इनमें मुख्य हैं पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, गोपालगंज, सीवान और वैशाली. यहां पुरुष और महिला अग्निवीर की बहाली के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गई हैं. शेड्यूल के मुताबिक पुरुष अग्निवीर जीडी की बहाली 01 से 08 दिसंबर 2022 के बीच होगी.
अन्य जरूरी तारीखें
दानापुर अग्निवीर भर्ती रैली में 09 से 13 दिसंबर 2022 तक अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर एसकेटी की भर्ती होगी. 14 दिसंबर को बिहार और झारखंड के सभी जिलों की महिला आवेदकों की भर्ती होगी. डिटेल्ड शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
अगर एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं
News Reels
अधिकारियों का इस बारे में कहना है कि जिन कैंडिडेट्स को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं वे किसी भी वर्किंग डे पर सुबह दस से दोपहर एक बजे के बीच दानापुर भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. दिन और समय का विशेष ध्यान रखें और तय समय पर ही एडमिट कार्ड के लिए जाएं.
यहां संक्षिप्त में देखें शेड्यूल
- 01 दिसंबर को गोपालगंज में जीडी पद पर होगी बहाली.
- 02 दिसंबर को कुचायकोट और वैशाली अंचल में जीडी की होगी बहाली.
- 03 दिसंबर को सिवान के सभी अंचल में जीडी पद पर बहाली होगी.
- 04 दिसंबर को सारण के सभी अंचल में जीडी पद पर बहाली होगी.
- 05 दिसंबर को बनियापुर, दरियापुर, छपरा, दानापुर, मनेर, पटना सदर, पालीगंज, बिक्रम और पुनपुन में जीडी पद पर बहाली होगी.
- 06 दिसंबर को पटना के (मनेर, दानापुर, पटा सदर, बिक्रम, पुनपुन को छोड़) सभी अंचल, भोजपुर के शाहपुरा-आरा अंचल में होगी बहाली.
- 07 दिसंबर को भोजपुर के सभी अंचल, शाहपुरा, आरा और जगदीशपुर को छोड़कर.
- 08 दिसंबर को भोजपुर के जगदीशपुर अंचल और बक्सर के सभी अंचल.
- इसी प्रकार 09 और 10 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क के पद पर बहाली होगी.
- 11, 12, 13 दिसंबर को अग्निवीर तकनीकी के पद पर बहाली होगी
- 14 दिसंबर को बिहार-झारखंड के सभी जिलों में महिला जीडी के पद पर बहाली होगी.
- डिटेल्स जानने के लिए joinindianarny.nic.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए इन संस्थानों में करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI