ताजमहल में पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर शनिवार को सड़क पर करंट फैलने से पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। सड़क पर लैंप लगे हैं, जिनमें बिजली कनेक्शन हैं। तार खुले होने के कारण शनिवार शाम करीब छह बजे सड़क में अर्थिंग आ गई। एसडीएम ताज सुरक्षा ने मामले की जांच की बात कही है।
शिल्पग्राम से ताज पूर्वी गेट तक सड़क के दोनों ओर पत्थर के पांच-पांच फीट ऊंचे लैंप लगे हुए हैं। जो रात में रोशन होते हैं। इनके लिए भूमिगत बिजली कनेक्शन हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तार खुले पड़े रहते हैं। एडीए कर्मियों की मिलीभगत से खुले तारों से रात में बिजली चोरी होती है। शनिवार शाम सूर्यास्त के समय पर्यटक ताजमहल देख कर लौट रहे थे।
शिल्पग्राम के पास एक होटल के सामने बिजली के खुले तारों की वजह से बारिश के बाद सड़क पर करंट फैल गया। पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। क्षेत्रीय दुकानदार का कहना है कि जी-20 प्रतिनिधियों की आवाजाही होगी।
ऐसे में बिजली के खुले तारों से कोई दुर्घटना हो सकती है। वहीं, इस संबंध में एसडीएम ताज सुरक्षा अभय सिंह ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। बिजली के खुले तारों की जांच कराई जाएगी। संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी जाएगी।