AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) देवघर ने टीचिंग स्टाफ के 73 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐम्स देवघर की इस वैकेंसी के तहत संस्थान के विभिन्न विभागों में अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। ऐम्स देवघर के अभ्यर्थी aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं।
यह रिक्तियां इस प्रकार हैं-
प्रोफेसर : 26 पद
एडिशनल प्रोफेसर : 16 पद
एसोसिएट प्रोफेसर : 11 पद
असिस्टैंट प्रोफेसर : 19 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग – 1 पद
संस्थान ने अपने भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए कहा किर पहले राउंड में आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां रिसीव करने की डेट 10 जून है और वहीं हार्ड कॉपियां प्राप्त करने की लास्ट डेट 17 जून 2023 है।
वहीं दूसरे राउंड में आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां जमा कराने की डेट 15 जुलाई और हार्ड कॉपी जमा कराने की डेट 22 जुलाई 2023 है।
जबकि तीसरे राउंड में आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां जमा करने की डेट 10 सितंबर और हार्ड कॉपियां जमा कराने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2023 है। इसके बाद चौथे राउंड की सॉफ्ट कॉपियां जमा कराने की लास्ट डेट 15 नवंबर और हार्ड कॉपियां जमा कराने की लास्ट डेट 22 नवंबर 2023 है।
इसके अलावा पांचवें राउंड में आवेदन जमा कराने की डेट 10 फरवरी 2024 और अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।