वाराणसी. भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बैचलर पार्टी की तस्वीर भी वायरल हुई. इन तमाम चर्चाओं के बीच अक्षरा सिंह ने दुल्हन की ड्रेस में सामने आकर सबको हैरत में डाल दिया है. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस (Akshara Singh Press Conference) में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि वह अभी शादी नहीं कर रही हैं. शादी के लिए अभी समय है.
अक्षरा सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह चार पांच साल बाद शादी करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि शादी बर्बादी होती है और उन्हें ये बर्बादी अभी नहीं करनी. शादी की चर्चाओं के बीच अक्षरा के इस ऐलान से लाखों फैन्स का दिल टूटने से बच गया. लेकिन दुल्हन के लिबास में अक्षरा के आने की वजह क्या रही?
गाने में है अक्षरा का बोल्ड अंदाज
दरअसल अक्षरा सिंह अपने लैटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘टिंकिया'(Tinkiya) के रिलीज के लिए वाराणसी आई थीं. इस दौरान दुल्हन बनकर उन्होंने सबको चौंका दिया. इस गाने में उन्हें तौलिए में काफी बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि वह इस गाने में अपनी फ्रेंड को शादी की बर्बादी के बारे में बता रही हैं.
मीडिया से बातचीत में अक्षरा ने कहा कि शादी के वक्त जैसे जैसे वादे होते हैं, वैसा शादी के बाद आम तौर पर नहीं दिखता और इसी विडंबना को वह इस गाने के जरिए टिंकिया को समझाने की कोशिश कर रही हैं. गाने की रिलीज के बाद अक्षरा अपने फैन्स के साथ वाराणसी में सेल्फी लेते और नाचते भी दिखाई दीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri Actress, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 15:17 IST