Aligarh News: 110 बच्चों को मिलेगें लैपटॉप, कोरोना काल में खो दिया था मां-बाप को

0
41
Aligarh News: 110 बच्चों को मिलेगें लैपटॉप, कोरोना काल में खो दिया था मां-बाप को
Advertisement

Advertisement

लैपटॉप
– फोटो : AMAZON

विस्तार

अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण काल में अनाथ हुए 110 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। जेम पोर्टल के माध्यम से करीब 44 लाख रुपये की कीमत से यह लैपटॉप खरीदे गए हैं। इनका जल्द ही वितरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण काल में अपने मां-बाप को खो देने वाले बच्चों की पढ़ाई एवं लड़कियों के विवाह तक के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में जिले में करीब 200 से अधिक बच्चे इस तरह के चिह्नित किए गए हैं। इनमें कुछ बच्चों ने अपने मां-बाप दोनों को खो दिया है। कुछ बच्चों के मां-पिता में से किसी एक की मौत हो गई है। सरकार द्वारा इन बच्चों के खातों में प्रतिमाह 4000 रुपये के हिसाब से सहायता राशि भेजी जा रही है। 

अब नौंवी से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लैपटॉप देने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों शासन स्तर से जिले को लैपटॉप की खरीद के लिए 44.40 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि जिले के करीब 110 बच्चों को लैपटॉप उपलब्ध कराने के लिए जेम पोर्टल के प्रत्येक लैपटॉप 38 हजार की दर से खरीदा गया है। इनका जल्द ही वितरण शुरू हो जाएगा।

Source link

Advertisement

Leave a Reply