All England Open 2023 Gayatri Gopichand Treesa Jolly advance to semifinals

0
28
All England Open 2023 Gayatri Gopichand Treesa Jolly advance to semifinals
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई। दुनिया की 17वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने चीन की लि वेन मेइ और लियू शुआन शुआन को 64 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-12 से हराया।

पीवी सिंधू का फ्लॉप शो ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप 2023 में भी जारी, पहले राउंड में करारी शिकस्त के बाद हुईं बाहर

अब उनका सामना इंडोनेशिया की आठवीं वरीयता प्राप्त अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा रामाधांती या कोरिया की बाएक हा ना और ली सो ही की जोड़ी से होगा। टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का दारोमदार अब त्रिसा और गायत्री पर ही है।

पिछली बार भी दोनों सेमीफाइनल में पहुंची थी जब उन्हें ऐन मौके पर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला था। 

इस बार वे पर्याप्त अनुभव के साथ उतरी हैं और पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा फरवरी में बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टेन पीयरली और टी मुरलीधरन को हराया।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक, भारत ने एफआईएच प्रो-लीग में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हरा उलटफेर किया

 भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा ‘ट्रीसा और गायत्री शानदार हैं और परिपक्वता के साथ हर खेल खेल रही हैं। सबसे कठिन परिस्थितियों में भी वे जिस तरह का संयम दिखाती हैं, वह सराहनीय है। ऑल इंग्लैंड में यह उनका लगातार दूसरा सेमीफाइनल है और मुझे उम्मीद है कि वे अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखेंगी।’

पिछले दौर में उन्होंने दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता को मात दी थी । 

 

Source link

Advertisement

Leave a Reply