{“_id”:”679840501c42311a8d0e56ca”,”slug”:”amarnath-yatra-2025-baba-barfani-holy-cave-will-be-seen-in-a-new-form-outer-structure-is-being-prepared-anew-2025-01-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amarnath Yatra 2025: अब 100 लोग एक साथ कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, नए स्वरूप में दिखेगी पवित्र गुफा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नए डिजाइन के दौरान श्रद्धालु आने वाले दिनों में बिना किसी धक्का-मुक्की के बाबा बर्फानी के आराम से दर्शन कर पाएंगे। पांच लाइनों में नया ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा श्रद्धालु एक बार में ही गुफा के प्रांगण में खड़े होकर बाबा बर्फाने के दर्शन कर सकेंगे।