इस नए मेंबरशिप प्लान में आपको कुछ समझौते भी करने होंगे। मसलन, वर्तमान में जो 1499 रुपये का प्लान है उसमें आपको 1 दिन में ही ऑर्डर प्राप्त हो जाता है। वहीं, Amazon Prime Lite के साथ इस्तेमाल करने पर आपको 2 दिन में ऑर्डर डिलीवर किया जाएगा। साथ में आपको विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे। मूवीज और अन्य शो देखने के लिए आप इसे दो डिवाइसेज पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे, ऐसा कहा गया है। जिसमें एक डिवाइस मोबाइल फोन होना जरूरी है।
इसके अलावा Amazon Prime Lite में आपको म्यूजिक का मजा नहीं मिल पाएगा। कंपनी इसके साथ म्यूजिक एक्सेस नहीं देगी, रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। साथ में नो-कॉस्ट ईएमआई, फ्री ईबुक्स और प्राइम गेमिंग का एक्सेस भी इसमें नहीं दिया जाएगा। वहीं, अमेजॉन सेल के दौरान आपको डील्स का पहले एक्सेस भी मिलेगा जैसा प्राइम नॉन लाइट प्लान में अभी तक मिलता आ रहा है। साथ में अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के साथ 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।