अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने रविवार को बताया था कि आईपीएल 2023 फाइनल उनका भारतीय लीग में आखिरी मैच होगा। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पांचवीं बार चैंपियन बनने के बाद रायडू ने मंगलवार को इंडियन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है। बता दें कि सीएसके ने बारिश से प्रभावित फाइनल में गुजरात टाइटइंस (जीटी) को 5 विकेट से हराया। रायडू ने खिताबी मुकाबले में छोटी मगर प्रभावी पारी खेली। उन्होंने 8 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। रायडू ने आईपीएल में कुल 203 मैच खेले और 4348 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें क्रमश: 1694 और 61 रन जुटाए।
रायडू ने कहा कि फाइनल एक इमोशनल रात रही है, जिसमें आईपीएल में स्पेशल जीत नसीब हुई। ऐसे में इस मौके पर मैं इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। जब मैंने घर पर टेनिस बॉल से खेलने के लिए एक बच्चे के रूप में क्रिकेट बैट उठाया था तो मैंने तीन दशत तक चलेने वाले अद्भुत सफर की कल्पना नहीं की थी। मुझे अंडर -15 से लेकर हाईएस्ट लेवल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को मौका मिला, जिसे अपने लिए बड़ा सम्मान मानता हूं। मुझे अभी भी वो दिन याद है, जब साल 2013 में मुझे पहली बार भारतीय कैप मिली थी। यह एक ऐसी याद है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।
रायडू ने खेलने का मौका देने के लिए बीसीसीआई, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने साथ ही सीएसके और मुंबई इंडियंस (एमआई) को धन्यवाद किया, जिनके लिए वह आईपीएल में खेले। बता दें की रायडू ने बतौर खिलाड़ी 6 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने तीन बार मुंबई जबकि इतनी ही बार सीएसके के साथ ट्रॉफी जीती। रायडू ने इसके अलावा धोनी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धोनी भाई के साथ टीम इंडिया और सीएसके के लिए खेलना बहुत खास रहा। हमारी पिछले दो दशक की ऑन और ऑफ फील्ड कुछ अच्छी यादें हैं, जो हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।