Anarock Survey Suggests That 65 Percent Women Invest In Real Estate

0
115
Anarock Survey Suggests That 65 Percent Women Invest In Real Estate
Advertisement

Anarock Survey For Real Estate: देश में महिलाएं अब सोना-चांदी (Gold, Silver) को स्टॉक मार्केट (Stock Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) को छोड़कर रियल एस्टेट (Real Estate) में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रही हैं. इस बात का खुलासा रियल एस्टेट की कंपनी कंसल्टेंट एनारॉक (Anarock) के एक सर्वे में हुआ है. जिसमें महिलाओं के पसंदीदा निवेश विकल्प को लेकर सर्वे किया गया है. 

Advertisement

कंज्यूमर सर्वे में खुलासा 

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 65 फीसदी महिलाएं रियल एस्टेट में, 20 फीसदी शेयरों में और केवल 8 फीसदी सोने में निवेश करना पसंद करती हैं. इस कंज्यूमर सर्वे के दौरान करीब 5,500 हजार लोगों से सवाल किए गए हैं, जिनमें से 50 फीसदी महिलाएं शामिल थीं. कम-से-कम 65 फीसदी महिलाएं रियल एस्टेट में अपना निवेश करना चाहती हैं, जबकि 20 फीसदी महिलाओं ने शेयर बाजार में निवेश करने की इच्छा जता रही हैं. सिर्फ 8 प्रतिशत महिलाओं ने सोना खरीदने और 7 प्रतिशत ने फिक्स डिपॉजिट (एफडी) में निवेश को वरीयता दी हैं. 

ऐसे मकान आ रहे पसंद 

एनरॉक सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि 83 फीसदी महिलाएं 45 लाख रुपये से अधिक कीमत का मकान तलाश रही हैं. जबकि 36 प्रतिशत महिलाओं ने 45-90 लाख रुपये कीमत वाले मकान को वरीयता दी. साथ ही 27 प्रतिशत ने 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच के मकान को तरजीह दी है. वहीं 45 लाख रुपये से कम कीमत के मकान खरीदने की इच्छा जताने वाली महिलाओं की संख्या कम थी.

एनारॉक ग्रुप ने क्या कहा 

एनारॉक ग्रुप के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार (Santhosh Kumar, Vice Chairman, Anarock Group) का कहना है कि, पिछले 10 साल में, महिलाएं एक प्रमुख आवासीय रियल एस्टेट खरीदार के रूप में उभरी हैं. इसमें भी खासतौर पर शहरी क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हैं. महिलाएं बड़े घरों से लेकर, रेडी-टू-मूव हाउस को पसंद कर रही हैं. रियल एस्टेट में निवेश करने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें- Amazon Go Stores: अमेजॉन ने लिया बड़ा फैसला, लागत कम करने के लिए 8 गो स्टोर बंद करने जा रही कंपनी

Source

Advertisement

Leave a Reply