इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 620 पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं. पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जून को शुरू हो गई है, जो 30 जून को समाप्त हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, अपनी योग्यता के अनुसार पदों पर आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट http://balvikasup.gov.in/ पर जाएं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में जारी पदों पर भर्तियों की प्रक्रिा 45 दिनों में पूरी करने की संभावना है. इन पदों पर उन अभ्यर्थियों को पहले मौका दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं या तलाकशुदा, विधवा हैं.
कहां है कितनी वैकेंसी:
बिलहौर 32
पतारा 42
बिधनु 23
कल्याणपुर 27
चौबेपुर 14
शिवराजपुर 9
काकवां 2
भीतरगांव 12
घाटनपुर 4
अर्बन फर्स्ट 41
अर्बन सेकेंड 50
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवार के पास न्यूनतम 5वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कम से शुरू: 10 जून, 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 30 जून, 2021
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.