2 मॉडल को 100% से ज्यादा ग्रोथ
टीवीएस अपाचे की पिछले महीने 34,935 यूनिट बिकीं। फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 16,406 यूनिट का था। यानी इस बार इस मोटरसाइकिल की 18,529 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, इसे 112.94% की ईयरली ग्रोथ मिली। इस बाइक के पास टॉप-10 टू-व्हीलर मॉडल का 4.21% मार्केट शेयर रहा। वहीं, टीवीएस रेडर को भी 105.82% की ईयरली ग्रोथ मिली। फरवरी 2023 में इसकी 30,346 यूनिट बिकीं। फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 14,744 यूनिट का था। यानी इसकी 15,602 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, इसके पास 3.66% मार्केट शेयर रहा।
30, 40 या 50 हजार नहीं, बल्कि 3.59 लाख रुपए सस्ती हो गई ये गाड़ी; 470 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा
स्प्लेंडर और एक्टिवा की डिमांड सबसे ज्यादा
हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा की डिमांड सबसे ज्यादा है। इनके फीचर्स के बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में 97.2 सीसी एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02PS का पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करते हैं। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में कंपनी ARAI द्वारा प्रमाणित 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। इसमें कंपनी DRL, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, डिजिटल ऑडोमीटर, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, बैक एंगल सेंसर, इंजन कट ऑफ ऑटोमेटिक फॉल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, हाई बीम इंडिकेटर जैसे फीचर्स ऑफर करती है।
बिना देर किए खरीद लो 6 लाख से सस्ती ये SUV, 90 हजार का डिस्काउंट मिल रहा; 13 दिन का ऑफर
अब बात करें होंडा ने एक्टिवा के फीचर्स की तो इसमें BS6 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका माइलेज करीब 52Km /l है। न्यू जनरेशन एक्टिवा H-Smart के साथ एक स्मार्ट-चाबी दे रही है। आप स्कूटर से जैसे ही 2 मीटर की दूरी पर जाएंगे ये अपने आप लॉक हो जाएगा। जैसे ही इस पास आएंगे ये अनलॉक हो जाएगा। स्मार्ट-चाबी से इसकी फ्यूल लिड ओपन हो जाती है। इसमें एंटी-थेफ्ट फंक्शन भी दिया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें अलॉय व्हील्स को नए डिजाइन के साथ लाया गया है।