इस सेल में iPhone 13 भी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 69,900 रुपये है और इसे 12 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 61,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। लगभग तीन वर्ष पहले लॉन्च कि गए MacBook Air पर भी इस सेल में डिस्काउंट मिल रहा है। Apple की वेबसाइट पर इसका प्राइस 99,900 रुपये है। जियोमार्ट की सेल में इसे 18 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 81,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 8 GB का RAM और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा M2 चिपसेट, 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के 1,19,000 के प्राइस वाले MacBook Air को सेल में 1,04,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कंपनी जल्द ही 15.5 इंच MacBook Air को लॉन्च कर सकती है। एपल ने इसके लिए पैनल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस डिवाइस को अप्रैल में लॉन्च किए जाने का संकेत मिल रहा है। इससे पहले कंपनी के 15 इंच MacBook Air को लॉन्च करने की अटकल थी। एपल की ओर से इसके बारे में जानकारी जल्द दी जा सकती है। यह MacBook Air के लिए सबसे बड़ा स्क्रीन साइज होगा। एपल ने नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट M3 पर भी काम शुरू कर दिया है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग ताइवान की सेमीकंडक्टर कंपनी TSMC कर रही है।