Advertisement

Advertisement

ChatGPT 4 : OpenAI के ChatGPT ने दुनिया को सन किया ही हुआ था कि अब कंपनी ने एक और चैटबॉट GPT 4 लॉन्च कर दिया है. इस चैटबॉट को ChatGPT से भी ज्यादा स्मार्ट बताया जा रहा है. मानव और एआई के बीच संघर्ष काफी समय से चल रहा है. कई बार दावे किए जाते हैं कि AI या रोबोट मानव की नौकरी खा जायेंगे, वहीं कई दफा इन दावों को खारिज भी कर दिया जाता है. कहा जाता है कि मानव कभी भी रोबोट या एआई को अपने से स्मार्ट नहीं बनने देंगे. वहीं दूसरी तरफ माजरा कुछ और ही चल रहा है. एक ट्विटर यूजर ने GPT-4 से 20 नौकरियों की लिस्ट बनाने के लिए कहा, जिसमें मनुष्यों की जगह काम कर सकता है. चैटबॉट ने न केवल लिस्ट दी बल्कि उन सभी मानवीय गुणों का भी खुलासा किया जो इन नौकरियों को लेने के लिए जरूरी हैं.

ChatGPT ने छीनी नौकरी 

Resumebuilder की रिपोर्ट के अनुसार, 1,000 व्यापारिक नेताओं पर किए गए एक सर्वे में पाया गया कि  लगभग कई अमेरिकी कंपनियों ने, अपने व्यवसाय में ChatGPT को अपना लिया था. अब वे अपने कर्मचारियों को AI से बदल रही हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया भर में, इंडस्ट्री के कर्मचारियों को ChatGPT के कारण अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा है. 

20 जॉब जिन्हें GPT-4 कर सकता है रिप्लेस

ट्विटर यूजर प्रशांत रंगास्वामी ने GPT-4 से 20 नौकरियों के नाम पूछे जिनका काम GPT-4 कर सकता है. यहां उन 20 नौकरियों की सूची दी गई है, जिन्हें लेकर GPT-4 ने खुलासा किया कि उसमें इस नौकरी से इंसानों को रिप्लेस करने की क्षमता है. जीपीटी 4 ने यह भी बताया है कि वह किन स्किल्स के साथ इंसानों को रिप्लेस कर सकता है.

live reels News Reels

  1. डेटा एंट्री क्लर्क
  2. ग्राहक सेवा प्रतिनिधि
  3. प्रूफ्रीडर
  4. बुक कीपर
  5. बहीखाता लिखने वाला
  6. ट्रांसलेटर
  7. कॉपीराइटर
  8. मार्केट रिसर्च विश्लेषक
  9. सोशल मीडिया मैनेजर
  10. अपॉइंटमेंट शेड्यूलर 
  11. टेलीमार्केटर
  12. वर्चुअल असिस्टेंट
  13. ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
  14. न्यूज रिपोर्टर
  15. ट्रैवल एजेंट
  16. ट्यूटर
  17. टेक्निकल सपोर्ट विश्लेषक
  18. ईमेल मार्केटर
  19. रिक्रूटर
  20. कंटेंट मॉडरेटर

नोट : एआई मनुष्यों की सहायता के लिए विकसित किया गया है. इसलिए एआई के मनुष्यों की जगह लेने के डर को रद्द कर एआई का उपयोग करना बेहतर है. अच्छा होगा कि एआई के आप पर हावी होने से पहले आप AI आई पर हावी हो जाए.

यह भी पढ़ें – गजब है यह स्मार्ट तकिया! धड़कन, खर्राटें और सांस करता है रिकॉर्ड, देता है चैन की नींद

Source link

Advertisement

Leave a Reply