Advertisement
Advertisement
केला खाकर मोर्चा संभाला
भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 250 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने अर्धशतक लगाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इसमें सबसे बड़ा रोल आशीष नेहरा का था। जिन्होंने केला खाकर कमाल दिखाया था। दरअसल, उस मैच में आशीष नेहरा को उल्टियां हुईं थीं। एनर्जी के लिए उन्हें पार्थिव पटेल ने केला खिलाया और इसके बाद तो नेहरा जी का अलग ही रूप देखने को मिला। इंग्लैंड का स्कोर 52/2 था। 17वें ओवर में नेहरा ने दो विकेट चटकाए। स्कोर बदलकर 52/4 हो गया। 19वें ओवर में एक और विकेट लिया। अब 62 रन पर आधी अंग्रेजी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
भारत की 82 रन की धमाकेदार जीत
मैन ऑफ द मैच रहे नेहरा लगातार विकेट लेते रहे। 27वें ओवर की पहली गेंद पर पॉल कॉलिंगवुड को आउट किया। क्रेग वाइट और रूनी ईरानी को 31वें ओवर में चलता कर 8 विकेट डाउन कर दिए। इंग्लैंड की टीम 168 रन पर ही सिमट गई। भारत को इस मैच में 82 रन से जीत मिली। मैच में नेहरा का शिकार कप्तान नासिर हुसैन (15), एलेक स्टीवर्ट (0), माइकल वॉन (20), पॉल कोलिंगवुड (18), क्रेग वाइट (13) और रूनी ईरानी (0) के विकेट लिए।
Advertisement